उत्तर प्रदेशबलरामपुरबस्तीसमाजसिद्धार्थनगर
Prabhav India | यूपी के इन जिलों में अगले 48 घण्टे में हो सकती है बारिश : मौसम विभाग
January 5, 2021 8:42 am
जीएच कादिर
लखनऊ । आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक प्रदेशभर में बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। लखनऊ और आसपास के जिलों समेत पश्चिमी और पूर्वी यूपी में अगले 48 घंटों तक बारिश हो सकती है। शीतलहर चलने के चलते गलन और भी बढ़ने के भी आसार हैं। अगले और 48 घंटे तक लगभग पूरे यूपी में बारिश की संभावना बनी रहेगी।
इन जिलों में हो सकती है बारिश…
मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ. सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, बहराइच, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, आगरा, मथुरा, हाथरस, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, बदायूं और कासगंज में अगले 72 घंटों के दौरान जोरदार बारिश हो सकती है। यहां ठंड का प्रकोप भी लोगों को सहना पड़ सकता है।