Prabhav India | दैनिक जागरण के पत्रकार की पत्नी के निधन पर पत्रकारों ने मनाया शोक
January 3, 2021 2:09 pm
जीएच कादिर
शोक सभा का हुआ आयोजन
रविवार को डुमरियागंज नगर पंचायत स्थित इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ऑफिस पर पत्रकार साथियों द्वारा एक शोक सभा का आयोजन किया गया।
डुमरियागंज । दैनिक जागरण हिंदी दैनिक पेपर के तहसील प्रभारी पप्पू रिजवी की पत्नी का निधन शनिवार को लखनऊ यह प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिससे पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई। इसी क्रम में रविवार को डुमरियागंज स्थित इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की ऑफिस पर जिला अध्यक्ष कृष्ण प्रताप उर्फ बब्बू सिंह की अगुवाई में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसमें 2 मिनट का मौन धारण कर मृतक आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया। इस अवसर पर एसोसिएशन के प्रदेश प्रवक्ता हाशिम रिजवी संरक्षक मेहंदी रिजवी, विक्रांत श्रीवास्तव ,जी एच कादिर, जिला उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ,तहसील अध्यक्ष राजेश यादव ,महामंत्री पुरुषोत्तम दुबे, उपाध्यक्ष संदीप दुबे, विजयपाल चतुर्वेदी वरिष्ठ उपाध्यक्ष शैलेंद्र दुबे, मोहम्मद इस्माइल ,प्रमोद श्रीवास्तव, कुलदीप दुबे ,देवानंद पाठक ,आफताब रिजवी ,बबलू रिजवी, वसीम अकरम,मिथिलेश पांडे ,अशोक गुप्ता, देवी प्रसाद ,राजू विश्वकर्मा, अनुराग श्रीवास्तव, आलोक श्रीवास्तव सहित तमाम पत्रकार साथी मौजूद रहे।