ताज़ा खबर

CollageMaker_20201230_204735432_copy_600x450

Prabhav India | डुमरियागंज में कांग्रेसियों ने निकाली कांग्रेस सन्देश पद यात्रा

CollageMaker_20201230_204735432_copy_600x450

जीएच  कादिर

सिद्धार्थनगर । यूपी कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर प्रत्येक विधान सभाओं में शुरू की गई कांग्रेस संदेश पदयात्रा के क्रम में बुधवार को डुमरियागंज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद की अगुवाई में कांग्रेस संदेश पदयात्रा निकाली । पदयात्रा डुमरियागंज से शुरू होकर रोडवेज, थाना, तेलियाना मुहल्ला होते हुए बढ़नी-डुमरियागंज मार्ग पर खीरा मंडी, डाकबंगला तिराहा होते हुए तहसील पहुंच कर समाप्त कर दी गई।
इस अवसर पर उपस्थिति कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष काजी सुहेल अहमद, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव देवेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता सच्चिदानंद पाणेय ने कहा कि आज हम कांग्रेस के लोग ने किसान एवं खेत की रक्षा के संकल्प के साथ कांग्रेस संदेश पदयात्रा निकाली है कांग्रेस पार्टी का एक एक कार्यकर्ता किसान एवं खेत की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष करता रहेगा।
ए आई सी सी सदस्य डा बख्तियार उस्मानी, कांग्रेस सेवादल के जिलाध्यक्ष डा मोहम्मद वासिफ एवं जिला महासचिव हमीदुल्लाह चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार कृषि बिल काला कानून के आड में देश के अन्नदाता किसान को तबाह कर के पूंजीपतियों का गुलाम बनाना चाहती हैं जिसे हम कांग्रेस के लोग कतई बर्दाश्त नहीं कर सकते हैं और कृषि बिल के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा।
इस अवसर पर जिला महासचिव दिनेश वर्मा, अनवारूल हक, रियाज मनिहार, अशोक गुप्ता, मोहम्मद हमजा, फैजान सभासद, सुबराती सभासद, काजी इजहारूलहक, अमित त्रिपाठी, अर्जुन , आसिफ , अफजाल मलिक, ओसामा एहसान, नफीस , सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india