उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरसिद्धार्थनगर
Prabhav India | भाजपा सरकार किसानों के विरूद्ध कर रही है कार्य : चिन्कू यादव
December 29, 2020 1:43 pm
हिसामुद्दीनपुर गांव में आयोजित हुआ था कार्यक्रम
डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर । सपाइयों ने पार्टी नेतृत्व के आह्वान पर किसान घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें केंद्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों पर निशाना साधा गया। नेताओं ने दोनों सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया। डुमरियागंज विधानसभा के हिसामुद्दीनपुर गांव में कार्यक्रम को संबोधित करते मुख्य अतिथि पूर्व सपा प्रत्याशी रामकुमार उर्फ चिन्कू यादव ने कहा कि भाजपा सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार किसान हितों की अनदेखी कर रही है। उन्होंने कहा कि कड़ाके की ठंड में देश का किसान सड़क पर है और सरकार गूंगी-बहरी बनी हुई है। इस सरकार में बेरोजगारी जहां चरम पर पहुंच गई है, वहीं महंगाई बेतहाशा बढ़ गई है। डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में मनमानी वृद्धि कर दी जा रही है। बिजली का बिल समाजवादी सरकार के समय से पांच गुना ज्यादा बढ़ गया है। समाजवादी पार्टी हमेशा से किसानों, नौजवानों, महिलाओं और बेरोजगारों के पक्ष में काम करती आ रही है। यही वजह है कि आज किसानों की लड़ाई में पार्टी पूरी तत्परता के साथ किसानों के साथ खड़ी है। जिला पंचायत सदस्य जमाल उर्फ पुत्तन ने किसान विधेयक को काला कानून बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की। इस अवसर गरीबदास ,राजेश चौधरी, अनिल गौतम, रघुनंदन पांडे, मोहम्मद जमाल उर्फ पुत्तन ,दिलीप पाठक,एस के मेहंदी, अजय यादव, अज्जू सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।