Prabhav India | शिक्षक की रोड ऐक्सिडेंट में दर्दनाक मौत, भवानीगंज थानाक्षेत्र का मामला
December 22, 2020 1:29 pm
जीएच कादिर
डुमरियागंज- सिद्धार्थनगर । स्थानीय तहसील के बायताल स्थित मौलाना आज़ाद डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ० मोहम्मद अरशद की मंगलवार को सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई ।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह डॉ अरशद बाइक से कादिराबाद से बायताल कालेज जा रहे थे कि अचानक पीछे से आ रहे तेज रफ़्तार गन्ना लदे ट्रक UP 70 AT 8925 ने भवानीगंज चौराहे के पास ज़ोरदार ठोकर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बेवा सीएचसी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
इस संबंध में भवानीगंज थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार सिंह ने बताया की ट्रक व चालक को क़ब्ज़े मे ले लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इस घटना पर इरफान मलिक, सलमान मलिक, डॉक्टर एबी मलिक, सच्चिदानन्द पांडेय, काजी सुहैल आदि ने दुख व्यक्त किया है ।