उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगर
Prabhav India | कमिश्नर बस्ती मंडल ने शाहपुर मंडी व सिरसिया सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया
December 21, 2020 3:14 pm
निरीक्षण में मिली खामी, दी सख्त चेतावनी
जीएच कादिर
प्रभाव इण्डिया
सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के भनवापुर ब्लाक स्थित नवीन मंडी शाहपुर व सीएचसी सिरसिया का मंडलायुक्त अनिल सागर ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कमी पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए जिम्मेदारों से व्यवस्था में सुधार किए जाने का निर्देश दिया। साथी ही क्रय केंद्र पर किसानों की उपज की तौल को लेकर गंभीरता बरतते हुए तेजी लाने को कहा।
सोमवार को बस्ती मंडल के कमिश्नर अनिल सागर भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के नवीन मंडी शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिरसिया व शाहपुर में बन रहे फायर स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मंडी परिसर में फैली गंदगी को लेकर डुमरियागंज के ईओ को चेतावनी देते हुए नियमित सफाई का निर्देश दिया। साथ ही क्रय केंद्र पर किसान की उपज की तौल में तेजी लाने को कहा। शाहपुर में बन रहे फायर स्टेशन के निरीक्षण के दौरान भवन को गुणवत्ता युक्त बनाने के साथ-साथ जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। अंत में उपस्थित जिम्मेदारों से कहा कि शासन की मंशा के विपरीत काम करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान जिलाधिकारी दीपक मीणा,सीडिओ पुलकित गर्ग,एसडीएम त्रिभुवन कुमार, तहसीलदार राजेश प्रताप सिंह, एसएमआई भनवापुर धीरेंद्र कुमार सिंह,ईओ शिवकुमार आदि मौजूद रहे।