Prabhav India | सिक्रेट्री प्रेम के निधन पर गोंड समाज के लोगों ने आयोजित की शोक सभा
December 21, 2020 2:33 pm
जीएच कादिर
श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर। ग्राम विकास अधिकारी रहें प्रेम नारायण गोंड को एक आयोजन कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा जीवन संघर्ष पर विस्तार से प्रकाश डाला गया।
रविवार को स्थानीय नगर पंचायत सभागार में धुरिया / गोंड जनजाति समाज के लोग पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार एकत्रित हुए।
बीजेपी जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र धुरिया की अध्यक्षता व गणेश गोंड के संचालन में
जिला महामंत्री शिव कुमार गोंड ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि प्रेम नारायण गोंड जी अपने नाम के अनुरूप ही प्रेम और भाईचारगी के प्रतीक थे।
सगासमाज़ के उत्थान हेतु सदैव उनके मन में पीड़ा रहती थी।
शिक्षक गणेश गोंड ने कहा कि धुरिया /गोंड समाज के सच्चे वाहक और अभिवाहक हमारे बीच में नहीं रहें ,उनकी कमी कभी पूरी नहीं की जा सकती।
बीजेपी जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र धुरिया ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका जीवन संघर्ष समाज के लिए अनुकरणीय हैं।
इस अवसर पर डॉ राकेश कुमार गोंड, संतोष कुमार गोंड, महेश कुमार गोंड, ई.अनिल कुमार गोंड,राजकुमार धुरिया, शिवा गोंड, अनिल गोंड, अतीश गोंड, राजेश धुरिया आदि लोग उपस्थित रहे।