उत्तर प्रदेशखेल-गाँवजिलेवार खबरेंबलरामपुरशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
Prabhav India | अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का डिजाइन तैयार, 26 जनवरी से होगा निर्माण
December 20, 2020 2:31 am
प्रभाव इंडिया
अयोध्या । इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने जारी कर दिया है. ट्रस्ट की तरफ जारी किए गए मस्जिद के अंडाकार डिजाइन में कोई गुम्बद नहीं हैं.
सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड के इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ने अयोध्या के धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद का डिजाइन जारी कर दिया है. दिलचस्प बात यह है कि ट्रस्ट की तरफ से जारी किए गए मस्जिद के अंडाकार डिजाइन में कोई गुम्बद नहीं हैं. भव्य तरीके से बनाए जाने वाले मस्जिद के लेआउट और डिजाइन जारी कर दिए गए हैं.
दरअसल, धन्नीपुर में प्रस्तावित मस्जिद की डिजाइन को लेकर शनिवार को हुई बैठक में फाउंडेशन के सभी सदस्यों के साथ आर्किटेक्ट भी शामिल हुए थे. जो लोग बैठक में शामिल नहीं हो सके उन्हें वर्चुअल तरीके से जोड़ा गया. बैठक में मस्जिद निर्माण, अस्पताल, रिसर्च सेंटर, कम्युनिटी किचन और म्यूजियम आदि की डिजाइन पर भी मुहर लगी.