ताज़ा खबर

CollageMaker_20201215_183325896_copy_600x450

Prabhav India | बुद्धा चैरिटेबल ट्रस्ट ने गरीबों में बांटे 101 कम्बल

CollageMaker_20201215_183325896_copy_600x450

डुमरियागंज स्थित बुद्धा चैरिटेबल ट्रस्ट पर कंबल वितरण का किया गया आयोजन

जीएच कादिर

डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर । समाज में गरीबी में जीवन यापन कर रहे निर्धन, असहाय, मजदूरो को ठंड के महीने में बचाव के लिए मदद की आवश्यकता होती है। कड़ाके की ठंड पड़ने से घर में गर्म वस्तुएं न होने के कारण लोगों के जान के लाले पड़ जाते हैं। समाज में जो भी सक्षम हैं वह अपने अपने तरीके से ऐसे लोगों की मदद करें जो बहुत ही पुनीत कार्य है।

यह बातें मंगलवार को नगर पंचायत स्थित बुद्धा चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधानी ट्रस्टी राम जियावन यादव ने 101 गरीबों को कम्बल वितरण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आज भी कुछ लोग गरीबी, आर्थिक तंगी में जीवन यापन करने को मजबूर है और उन्हें ऐसी सर्दी में भी खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करना पड़ रहा है। ऐसे लोगो को कम्बल व गर्म वस्त्र देकर मदद करना समाज में सक्षम सभी लोगों का परम कर्तव्य है। इस अवसर पर रघुनंदन पांडेय, छोटे श्रीवास्तव, अब्दुल गनी, हरेंद्र यादव ,अजय गुप्ता, प्रेमशंकर, बुलबुल, जनार्दन तिवारी,सोनू सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india