ताज़ा खबर

CollageMaker_20201215_180802019_copy_600x450

Prabhav India । डुमरियागंज में डीएम-एसपी की मौजूदगी में आयोजित हुआ समाधान दिवस

CollageMaker_20201215_180802019_copy_600x450

समाधान दिवस के दौरान कुल 60 मामलों में महज 12 का हुआ मौके पर निस्तारण
जीएच कादिर

सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज स्थित बीआरसी परिसर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 60 मामले आए जिसमें महज 12 मामलो का ही मौके पर निस्तारण हो सका।
मंगलवार को आयोजित समाधान दिवस में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डीएम दीपक मीणा ने कहा कि जो भी फरियादी अपनी फरियाद लेकर जिला स्तर तक दौड़ नहीं लगा पाता है उसके लिए सरकार के निर्देशानुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है । ताकि तहसील स्तर पर ऐसे लोगों की समस्याओं का समाधान जिले स्तर के अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में मौके पर ही किया जा सके । कुल 60 मामलों में राजस्व के 36 ,पुलिस के 4, विकास के 9, शिक्षा के 1रहे है। जिसमे राजस्व के 10 व विकास के 1 का समाधान मौके पर हुआ।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राम अभिलाष त्रिपाठी, एसडीएम त्रिभुवन कुमार, तहसीलदार राजेश प्रताप सिंह, बीईओ श्याम प्रताप सिंह, बीडीओ सुशील कुमार अग्रहरी, डॉक्टर बी एन चतुर्वेदी, ईओ शिवकुमार, डुमरियागंज इंस्पेक्टर केडी सिंह, थानाध्यक्ष भवानीगंज रविंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india