उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरसिद्धार्थनगर
Prabhav India | बलरामपुर में पत्रकार की हत्या करने वाले दोषियों को मिले फांसी की सजा : आईजेए
December 3, 2020 12:22 pm
जीेएच कादिर
सिद्धार्थनगर – बलरामपुर जिले के कलवारी गांव निवासी राष्ट्रीय हिंदी दैनिक अखबार व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार राकेश सिंह व उनके साथी पिंटू साहू को घर में रात्रि के समय जलाकर जलाकर दबंगों द्वारा जान से मार दिया गया।
इसी क्रम में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन डुमरियागंज इकाई द्वारा विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीएम डुमरियागंज त्रिभुवन कुमार को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गई।
सरकार परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता व एक सदस्य को नौकरी दे।
साथ ही हत्या की सीबीआई जांच भी कराई जाए।
इस दौरान संरक्षक में मेहंदी रिज़वी, हाशिम रिजवी,डा0 विक्रांत श्रीवास्तव, भूपेन्द्र सिंह,जी एच कादिर,दीपक श्रीवास्तव,बिजय यादव,मो0 इस्माइल,अध्यक्ष राजेश यादव, महामंत्री पुरुषोत्तम द्विवेदी, विजयपाल चतुर्वेदी,वसीम अकरम,शैलेंद्र दुबे, संदीप दूबे,देवी प्रसाद , आफताब रिज्वी, अज़ीम रिज़वी,अशोक गुप्ता,देवानंद पाठक,मिथिलेश पान्डेय,कुलदीप दूबे,ओमप्रकाश मिश्रआदि मौजूद रहे।