उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंसिद्धार्थनगर
Prabhav India : IJA के ज़िला अध्यक्ष के पिता का निधन, पत्रकारों ने जताया दुख
November 28, 2020 1:31 pm
बांसी तहसील क्षेत्र के पथरा स्थित बघनी घाट पर अंतिम संस्कार में शामिल हुए सांसद जगदंबिका पाल , पत्रकार व अन्य लोग
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष के पिता का निधन, शोक
जी एच कादिर
डुमरियागंज। बांसी तहसील क्षेत्र के ग्राम कम्हरिया पथरा निवासी इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष के पी सिंह के पिता रामराज सिंह का शनिवार सुबह लंबी बीमारी के कारण देहांत हो गया। क्षेत्र में खबर फैलते ही शोक संवेदना जताने वालों का उनके आवास पर आवागमन शुरू हो गया।
शनिवार को बांसी तहसील क्षेत्र के कम्हरिया पथरा स्थित बघनी घाट पर अंतिम संस्कार में भाजपा सांसद जगदंबिका पाल व स्वास्थयमंत्री राजा जय प्रताप सिंह भी शामिल होकर मृतक परिवार को शोक संवेदना जताते हुए ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की। इस दौरान मेंहदी रिज़वी,डा.विक्रान्त श्रीवास्तव,हाशिम रिज़वी,जीएच कादिर, अध्यक्ष राजेश यादव, पुरूषोत्तम दूबे, भूपेंद्र सिंह, वसीम अकरम, शैलेन्द्र दूबे, अशोक गुप्ता,विजय यादव, दिनेश शुकला,अजीम रिजवी, देवानंद पाठक,विजय पाल, आदि मौजूद रहे।