उत्तर प्रदेशखेल-गाँवजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसमाजसिद्धार्थनगर
Prabhav India | डुमरियागंज विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने दलित बस्ती में दीपावली किट बांटकर मनाई दीवाली
November 13, 2020 1:33 pm
जीएच कादिर
डुमरियागंज। शुक्रवर को नगर पंचायत बढ़नी चाफा के शेख डीह में दलित बस्ती में विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने दीपावली मनाई, इस अवसर दर्जनों गरीबों को दीपावली किट बांटा, और बच्चों में मिठाइयों को बांटकर आतिशबाज़ी भी किया, साथ ही शेख डीह को संत रविदास नगर वार्ड के नाम किए जाने की घोषणा भी किया ।
विधायक श्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार में गरीब और कमज़ोर लोग बिल्कुल सुरक्षित हैं, डुमरियागंज में अबतक दलितों और कमज़ोर हिन्दुओं की कोई क़दर नहीं थी, जबसे योगी सरकार बनी है सभी हिन्दू सम्मान से जी रहे हैं, अब कोई भी अत्याचार करने, उल्टा सीधा बोलने वाला जेल जाता है । विधायक ने आगे कहा कि मेरी सरकार उपचुनाव में 6 सीट जीतकर यह साबित कर दिया है कि जनता अबकी बार 375 सीट दिलवाएगी और परम पूज्य योगी आदित्यनाथ को पुनः मुख्यमंत्री के पद पर देखना चाहती है । डुमरियागंज विधायक ने आगे कहा कि अपराधी मानसिकता के लोगों से अवैध कब्ज़ा की गई 900 करोड़ की सरकारी जमीन मुक्त करवाया गया है । अब डुमरियागंज का विकास जमीन के अभाव में अवरुद्ध नहीं होगा । इस अवसर पर श्री सिंह ने शेख डीह को संत रविदास नगर का नामकरण करते हुए, शिलापट्ट का अनावरण भी किया । इस अवसर पर एसडीएम त्रिभुवन, ईओ शिवकुमार प्रमुख प्रतिनिधि लवकुश ओझा, समाज सेवी रमेश लाल श्रीवास्तव, चन्द्रभान अग्रहरि, प्रधान सैनी आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।