ताज़ा खबर

IMG_20201030_094306_copy_640x450

Prabhav India | डुमरियागंज में वर्षों से अवैध कब्जे पर फिर चला बुलडोजर, मचा हड़कंप

IMG_20201030_094306_copy_640x450

जीएच कादिर

डुमरियागंज । गुरुवार को डुमरियागंज कस्बे में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया.सीओ पुलिस ऑफिस से आगे कादिराराबाद मार्ग पर पक्के मकान सहित एक दर्जन से अधिक दुकानों को तीन बुलडोजर की मदद से ध्वस्त कर दिया गया.यह

कार्रवाई करीब 3 घंटे चली बताया जाता है कि तहसील मुख्यालय पर सरकारी जमीनों पर कब्जा किए बैठे लोगों पर प्रशासन की शक्ति लगातार बढ़ती जा रही है. डुमरियागंज कादिराबाद रोड पर कुछ लोगों द्वारा लंबे समय से सरकारी जमीन पर निर्माण कार्य करा लिया गया था. और उसे किराए पर दिया गया था. कुछ महीने पहले राजस्व की टीम ने उक्त जमीन का सीमांकन करवाया और कब्जा धारियों को नोटिस भी दिया था. नोटिस के बाद बताते हैं कि कब्जा नहीं हटाया तो प्रशासन ने खुद सख्ती दिखाते हुए कब्जे को हटाया नगर पंचायत के अधिकारी शिव कुमार ने बताया कि जो सामान ध्वस्त करने के बाद मलबे के रूप में कट्ठा है उसे भी कब्जे में लिया गया है. इस बाबत एसडीएम डुमरियागंज त्रिभुवन ने बताया कि अभी और भी सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे हैं जिन्हें नोटिस दी गई है जल्द ही इन कब्जे धारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए नगर पंचायत को निर्देशित किया जा चुका है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india