ताज़ा खबर

CollageMaker_20201019_071429817_copy_600x450

Prabhav India | सिद्धार्थनगर में आयोजित राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में फरहान हुए सम्मानित, बधाई

CollageMaker_20201019_071429817_copy_600x450
प्रभाव इण्डिया
सिद्धार्थनगर ।  भारत  रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 75 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर कांग्रेस पार्टी द्वारा जिला स्तर पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के कुल 100 बच्चों ने सफलता हासिल किया। प्रथम स्थान लाने वाले को लैपटॉप, द्वितीय को मोबाइल व तृतीय को टैब देकर पुरस्कृत किया गया। जबकि अन्य को सांत्वना के तौर पर प्रमाण पत्र दिया गया।
रविवार को सिद्धार्थनगर मुख्यालय पर स्थित कांग्रेस कार्यालय पर प्रतियोगिता मे सफल अभ्यर्थियों को पुरस्कृत करने के क्रम में डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के ग्राम हल्लौर निवासी पूर्व प्रधान गुलाम अली के पुत्र फरहान अब्बास को 45 वां स्थान प्राप्त करने के बाद उन्हें जिला अध्यक्ष काजी सुहेल अहमद व पूर्व कांग्रेस सांसद प्रत्याशी डा0 चंद्रेश उपाध्याय, सच्चिदानन्द पाण्डेय व कार्यकर्ताओं द्वारा प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। फरहान की इस उपलब्धि को लेकर पिता सहित परिजनों में चाचा जीएच कादिर शिक्षाविद/साहित्यकार,गुलाम हैदर अमीन, वसीम अकरम पत्रकार,इंजी. फैसल अली,इंजी.इंजमाम अली, आफताब अहमद, मोहम्मद इमरान, आसिफ नेता,जुहेर हैदर, आदिल, अयाज़ जमन,आतिफ हुसैन आदि ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई के साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india