उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरसिद्धार्थनगर
Prabhav India | बहेरिया के ग्राम प्रधान ने किसानों से पराली न जलाने का किया आह्वान
October 13, 2020 4:14 pm
पराली न जलाने को लेकर किसानों को जागरूक किया ग्राम प्रधान दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे ने
जीएच कादिर
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । क्षेत्र के ग्राम बहेरिया में बैठक कर धान की कटाई के बाद पराली न जलाने को लेकर किसानों को ग्राम प्रधान दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे ने जागरूक किया। पराली जलाने से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही पराली जलाने वाले संबंधित लोगों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई के निर्देश को भी अवगत कराया गया।
जिलाधिकारी के निर्देश का हवाला देते हुए दिलीप पाण्डेय ने कहा कि इसे जलाने से पर्यावरण में प्रदूषण फैलता है। साथ ही बहुत तरह की बीमारियों की आशंका बढ़ जाती है। मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी कम होती है। मिट्टी में जो लाभकारी जीवाणु रहते हैं वे भी जल जाते हैं। उन्होने कहा कि पराली जलाने से वायु प्रदूषण फैलता है। जिस वजह से सांस लेना भी दूभर हो जाता है। वातावरण को सुरक्षित रखने के लिए किसान पराली जलाकर वायु प्रदूषण न करें क्योंकि वायु प्रदूषण से बहुत सी बीमारी लगने का डर होता है। इसलिए सभी किसान वातावरण को साफ सुथरा रखने में सहयोग दें। उन्होंने ग्राम प्रधान ने कानूनी कार्रवाई के प्रावधानों को भी अवगत कराया। इस दौरान पूर्व प्रधानाध्यापक कमलापति पाण्डेय, पूर्व प्रधान राम अचल यादव, रोजगार सेवक जुग्गीलाल, शिवानंद पाण्डेय, विरेन्दर दूबे, रक्षाराम यादव, रामनरेश पांडेय,जोखई मोर्या, जनक प्रसाद , महेश धुरिया आदि लोग मौजूद रहे।