उत्तर प्रदेशबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिसमाजसिद्धार्थनगर
Prabhav India | डुमरियागंज सपा कार्यालय पर सेक्टर प्रभारियों की हुई बैठक, कई अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
October 5, 2020 3:23 am
संवाददाता – प्रभाव इण्डिया
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । विधानसभा के समाजवादी सेक्टर प्रभारियों की बैठक बिधानसभा अध्यक्ष तोताराम बर्मा के अध्यक्षता मे संपन्न हुई। जिसका संचालन लवकुश तिवारी ने किया।इस अवसर पर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी रामकुमार उर्फ चिन्कू यादव ने अखिलेश यादव की नीतियों का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार गांव गांव में लोगों का उत्पीड़न कर रही है।
स्थानीय सपा कार्यलय पर बिजली के बिल बहुत महंगे हैं, समाजवादी पेंशन बंद है लोग राशन कार्ड में परेशान हैं।बैठक का मुख्य उद्देश्य समाजवादी पार्टी के बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को अधिक सक्रिय करना और समाजवादी पार्टी को पंचायत चुनाव मे कैसे बिजय मिले इस पर विचार बिमर्श किया गया। और इसी के साथ प्रत्येक सेक्टर क्रम से बैठक करने का भी निर्णय लिया गया और बताया गया कि इस समय मतदाता सूची का पुनरीक्षण का कार्य चल रहा है उसमे सभी कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारियो का निर्वहन जरूर करे।प्रवासियों के नाम पर सरकारी कर्मचारी अधिकारी धन लूट रहे हैं। धरातल पर कोई काम नहीं दिख रहा है।इस अवसर पर बरिष्ठ सपा नेता अजय यादव,अतीकुर्रहमान,एस के मेहदी,सोनू पान्डेय,अजयराम यादव,बद्रीनाथ गुप्ता,रामपूरन बर्मा,अंगद चौधरी,बिजय अग्रहरि,दिलीप पान्डेय उर्फ छोटू पान्डेय,पप्पू पान्डेय,अर्जुन बर्मा,प्रभुनाथ पान्डेय,नसीम अहमद,सुरेश यादव,महेन्द्र पान्डेय,शकील अहमद,पवन गुप्ता,राजू मंत्री,वजीर हसन,जगराम यादव,अशोक चौधरी,अजितेश सिंह उर्फ अज्जू सिंह,अंगद चौधरी,हजरत अली,अजमतुल्लाह खान,सचराम यादव,भदई यादव,शाहजहा,संजू देवी,आबिदा खातून सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।