ताज़ा खबर

CollageMaker_20201002_203644024_copy_600x450

Siddharth Nagr | आप ने क़ानून व्यवस्था को लेकर तहसीलों पर किया प्रदर्शन, बापू के चित्र पर चढ़ाई माला

CollageMaker_20201002_203644024_copy_600x450

संवाददाता
आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आह्वान पर गांधी जयंती के मौके पर प्रदेश भर में पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने सभी तहसील मुख्यालयो पर गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में हुई बलात्कार और हत्या की घटनाओं विशेषकर हाथरस, बलरामपुर, आज़मगढ़ व भदोही की घटनाओं के विरुद्ध आप नेता व कार्यकर्ताओ ने धरना प्रदर्शन किया।

इसी क्रम में जनपद की सभी तहसीलों पर आप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया।डुमरियागंज तहसील पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता इंजीनियर क़ाज़ी इमरान लतीफ के नेतृत्व में पार्टी के विधानसभा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक के सामने इकट्ठा होकर नारेबाजी करते हुए डाक बंगला चौराहा होते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे गांधी जी को श्रद्धा सुमन
अर्पित किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रवक्ता इंजीनियर क़ाज़ी इमरान लतीफ़ ने कहा कि हाथरस की घटना ने सरकार और पुलिस प्रशासन की बदनीयती और संवेदनहीनता को उजागर करने का काम किया है। इमरान ने कहा कि हाथरस की घटना ने सभ्य समाज की आत्मा को झकझोर दिया है कहा कि उत्तर प्रदेश में सरकार और प्रशासन के संवेदनहीन व लापरवाह रवय्ये ने अपराधियों के हौसले को सातवे आसमान पर पहुंचा दिया है। इमरान लतीफ ने योगी सरकार को नक्कारा बताते हुए कहा कि योगीराज में बेटियां सुरक्षित नही है, कानून का राज समाप्त हो गया है योगी जी कानून व्यवस्था संभाल पाने में पूर्ण रूप से विफल हो गए हैं उन्हें तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए।
आप महिला विंग प्रदेश उपाध्यक्ष इरम रिज़वी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में महिलाएं और बच्चियां डर के साये में जी रही हैं। नारी जाति का अब सरकार और प्रशासन से विश्वास उठ चुका है। प्रदेश भर की महिलाओं में आक्रोश व्याप्त है जो आगामी चुनावों को योगी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगा।

कार्यक्रम को विधानसभा अध्यक्ष सुभाषचंद्र आर्या, ज़िला संगठन मंत्री मोहम्मद अमीन, विधानसभा सचिव आशीष विश्वकर्मा आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में पंडोही,राज कुमार, पंकज कुमार, राधेश्याम पांडेय, रामगोपाल, दिनेश कुमार, गिरीश चंद्र, संदीप कुमार, लाल खान, यशवंत, अनीता, उर्मिला, सविता, जहीरूद्दीन, चंदन गुप्ता, रहीरा साहनी, रामबरन, रामफेर मौर्या, कुन्नन हाशमी, तिलकधारी, शेषमणि, रामविलास यादव, जफर काजी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india