उत्तर प्रदेशबलरामपुरबस्तीशिक्षासिद्धार्थनगर
Prabhav India | बेसिक शिक्षा मंत्री ऐक्शन में, कन्नौज के सरकारी स्कूलों में ड्रेस की गुणवत्ता को लेकर हुई शिकायत पर दिए जाँच के आदेश, मचा हडकम्प
October 1, 2020 3:08 pm
संवाददाता
लखनऊ । प्रदेश सरकार के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉo सतीश द्विवेदी ने कन्नौज के परिषदीय विद्यालयों में ड्रेस की गुणवत्ता को लेकर जाँच के आदेश दिए हैं । मंत्री ने कहा कि ड्रेस की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा । अगर जाँच में किसी प्रकार की कमी मिलती है तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी ।
बेसिक शिक्षा मंत्री श्री द्विवेदी ने बयान में कहा कि जनपद कन्नौज से भाजपा जिलाध्यक्ष एवं मीडिया के माध्यम से ज्ञात हुआ कि जनपद में ड्रेस आपूर्ति स्वयं सहायता समूह द्वारा ना कराकर बड़े-बड़े फर्मो द्वारा स्वयं सहायता समूह का लेबल लगाकर मानक के विपरीत कम गुणवत्ता वाले ड्रेस उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
शिकायत को संज्ञान में लेते हुए उन्होंनेअपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा रेणुका कुमार को निर्देशित किया कि जनपद कन्नौज में ड्रेस आपूर्ति में बरती जा रही अनियमितता की जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। मंत्री के इस आदेश से गुणवत्ता विहीन ड्रेस बांटने वालों में हड़कम्प मच गया है ।