उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरसिद्धार्थनगर
Prabav India | हाथरस रेप काण्ड को लेकर चिंकू यादव के नेतृत्व में सपाइयों का प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
October 1, 2020 11:57 am
संवाददाता
डुमरियागंज । हाथरस और बलरामपुर की बलात्कार की जघन्य घटना को लेकर सपाइयों ने बृहस्पतिवार को तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा । जिसमे बलात्कारियों को सख्त सजा और पीड़ित परिवार को 1 करोड़ का मुआवजा दिए जाने की माँग की है ।
सपा नेता चिंकू यादव की अगुवाई में उपजिलाधिकारी श्री त्रिभुवन को सौंपे अपने ज्ञापन में कहा गया है कि हाथरस और बलरामपुर में दलित बेटियों के साथ जघन्य बलात्कारियों को फांसी की सजा की मांग दी जाए और परिजनो को 1करोड़ की सहायता राशि व एक सरकारी नौकरी कि मांग करते हुये दोषियों को फासट्रैक कोर्ट मे सुनवाई कर जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाय की मांग करते । इस अवसर पर अफसर रिज़वी, सत्यनारायण यादव, अतीकुर्रहमान रायनी, अजय यादव आदि मौजूद रहे ।