ताज़ा खबर

CollageMaker_20200927_095551060_copy_600x450

Prabhav India | किसानों के फायदे के लिए है नया कृषि बिल कानून : राघवेंद्र प्रताप सिंह, विधायक

CollageMaker_20200927_095551060_copy_600x450

जीएच कादिर

डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । देश के प्रधानमंत्री ने किसानों के हित मे बिल पास किया है । यह बिल किसानों के लिए बहुत उपयोगी है । विपक्षी के पास कोई काम नहीं है इसलिए किसानों में भ्रम फैला रहा है । जबकि सच्चाई यह है कि इस कानून के बन जाने के बाद बिचौलियों को अब लाभ नहीं मिल पायेगा ।

उक्त बातें भाजपा विधायक एवं हियुवा प्रदेश प्रभारी राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कही । वह शनिवार को स्थानीय पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में पत्रकारों से रूबरू थे । उन्होंने कहा भारत कृषि प्रधान देश है । इसलिए किसानों के हित में ऐतिहासिक फैसला सरकार ने लिया है । इस बिल से किसान को जबरदस्त फायदा होगा और बिचौलिये पस्त हो जाएंगे । उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह किसानों के बीच जाकर इस बिल की महत्ता को बताए और विपक्षियों के भ्रम फैलाने की कलई खोलें ।
भाजपा विधायक ने आगे कहा कि स्थानीय तहसील में 87 लाख की लागत से किसान कल्याण केंद्र भी बनेगा । उन्होंने आगे कहा कि अपने विधान सभा क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित दो सड़कों का चौड़ीकरण एव उच्चीकरण शुरू होने जा रहा है जिसका धन भी अवमुक्त हो गया है । जिसमे डुमरियागंज-चंद्रदीप घाट व डुमरियागंज-रुधौली मार्ग शामिल है । विधायक ने यह भी कहा कि सरकारी अस्पतालों पर उनकी पैनी नज़र है जल्द ही बेवां अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस करवाया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india