ताज़ा खबर

12_11_2014-12sdr-15

सिद्धार्थनगर जिले में अधिकांश एटीएम बन्द, लोग हो रहे परेशान

12_11_2014-12sdr-15

सिद्धार्थनगर जिले में लगभग सभी बैंकों को एटीएम से आज भी लोगों के जमा रूपये नहीं निकल रहे हैं , जिसका कारण यह है के एटीएम में रुपए न होने के कारण सभी के शटर डाउन हैं । बताया जाता है कि लोगों में पैसे न मिलने की वजह से काफी बेचैनी देखी जा रही है । गौरतलब है कि केन्द्र सरकार की बड़ी नोटबन्दी के कारण बैंकों में रुपये का सुचारु लेन देन अभी शुरु नहीं हो पाया है । कुछ बंदिशों के साथ बैंक काउण्टर से ही लेन देन हो पाने की खबरें हैं । जबकि एटीएम से लेन देन करने वाले लोग बैरंग वापस हो रहे हैं । बैंक अधिकारियों का कहना है कि करेंसी उपलब्ध होने की दशा में एटीएम में डाल दी जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india