ताज़ा खबर

CollageMaker_20200921_144322998_copy_600x450

डुमरियागंज में डॉ० इम्तियाज़ ने किया अद्भुत सफल ऑपरेशन, महिला के पेट से निकाला 1 किलो बालों का गुच्छा | Prabhav India

CollageMaker_20200921_144322998_copy_600x450

जीएच कादिर

डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर । नेशनल हास्पिटल एण्ड मैटरनिटी मेटरनिटी सेंटर के डॉक्टर इम्तियाज़ द्वारा एक जटिल मामले का सफल ऑपरेशन कर एक लड़की के पेट से लगभग एक किलो बाल का एक गेंद नुमा गुच्छा निकाल कर बड़ी उपलब्धि हासिल किया है ।

बताया जाता है कि तहसील क्षेत्र की वह लड़की लंबे समय से पेट मे दर्द और उल्टी की परेशानी से जूझ रही थी और इधर उधर इलाज के लिए भटकने के बाद डाॅ इम्तियाज सर्जन के पास आई उस मरीज़ की बीमारियों का न सिर्फ सही जांच कराकर बीमारी का पता लगाया और सफल ऑपरेशन कर उसकी गम्भीर समस्या का निवारण भी किया गया। डॉक्टर इम्तियाज ने बताया कि मरीज की स्थिति सामान्य है और जल्द ही हास्पिटल से निकलकर सामान्य जीवन जीवन जी सकेंगी।
मेडिकल इतिहास में ऐसी अदभुथण घटना कम ही होगी की मरीज़ के पेट से लगभग 1किलो के बाल की बड़ी गाँठ आमाशय से निकाली गई हो।
इस तरह की जटिल समस्या का सफलता पूर्वक आप्रेशन करने वाले डाॅ इम्तियाज़ अहमद और उनके सहयोगियों द्वारा किया यह ऑपरेशन प्रशंसनीय है । जिसकी चर्चा आम है ।

( विज्ञापनों और खबरों के लिए सम्पर्क करें )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india