Prabhav India | डुमरियागंज में यह सवाल ज़ोरों पर, क्यों गायब हैं वो कांग्रेसी नेता ?
September 16, 2020 1:39 pm
जीएच कादिर
पिछले एक पखवारे से अधिक समय से डुमरियागंज के एक कांग्रेसी नेता हैं जो दिखाई नहीं दे रहे हैं । वह सोशल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया में बेहद सक्रिय थे…। कांग्रेस के छीकने-खाँसने से लेकर हर कार्यक्रम में वह बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे..वीडियो संदेश से लेकर पैदल मार्च तक कांग्रेसी नीतियों को सपत्नीक प्रचार करने से नहीं चूकते थे… और तो और क्षेत्र में मरनी-करनी से लेकर खतना-मुड़ना, बरही-बर्थडे तक उनकी उपस्थिति रहती थी… लेकिन, पिछले एक माह से न सोशल मीडिया न ही क्षेत्र में… आखिर नेता जी का क्या हुआ ? कहाँ चले गये ? कोई बताएगा यह नेता जी कहाँ हैं ? कांग्रेसी से लेकर गैर कांग्रेसी के उत्तर आमंत्रित हैं ।