ताज़ा खबर

CollageMaker_20200913_084017053_copy_600x450

IJA की पहल | प्रेस भवन के निर्माण के लिए डुमरियागंज विधायक ने दिए 3 लाख 51 हज़ार

CollageMaker_20200913_084017053_copy_600x450

प्रेस भवन जमीन आवंटन के लिए विधायक को दिया ज्ञापन

विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने भवन निर्माण के लिए तत्काल 3 लाख 51 हजार रुपये देने की घोषणा

संवाददाता

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन डुमरियागंज तहसील इकाई अध्यक्ष राजेश यादव एवं संरक्षक डा0 बिक्रान्त श्रीवास्तव,मेहदी रिज्वी,प्रदेश प्रवक्ता हाशिम रिज्वी, जिलाध्यक्ष के0पी0 सिंह, महामंत्री पुरूषोत्तम दूबे की अगुवाई में संगठन के पत्रकार साथियों के साथ विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह को तहसील मुख्यालय पर प्रेस भवन के लिए जमीन आवंटन के संबंध मे ज्ञापन दिया गया। विधायक ने तत्काल आवंटन के लिए एसडीएम डुमरियागंज त्रिभुवन को निर्देशित किया और भवन के निर्माण में 3 लाख 51 हजार रुपये तत्काल देने की घोषणा भी की। साथ मे हाशिम रिज्वी, जी एच कादिर, विजय यादव, विजयपाल चतुर्वेदी, श्याम सुंदर शुक्ला, राजू विश्वकर्मा, भूपेन्द्र सिंह, सुनील दुबे, शैलेंद्र दुबे, कुलदीप दुबे, अशोक गुप्ता इस्माइल, देवानन्द पाठक, ओम प्रकाश मिश्र,देवी प्रसाद कनौजिया,मिथिलेश पांडे ,आफताब रिजवी, वसीम अकरम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने बिधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह जी का हार्दिक स्वागत एवं आभार ब्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india