ताज़ा खबर

CollageMaker_20200905_133926952_copy_600x450_1

Prabhav India | डुमरियागंज क्षेत्र में 23 करोड़ की लागत से राप्ती नदी पर बनेगा पुल, विधायक ने किया भूमि पूजन, पढ़ें- कहाँ बन रहा है यह पुल

CollageMaker_20200905_133926952_copy_600x450_1

जीएच कादिर

डुमरियागंज । औराताल होते हुए सुकरौली गौरा बाजार मार्ग पर राप्ती नदी पर 22 करोड़ 83 लाख रुपये की लागत से सेतु निर्माण होगा । इसी सिलसिले में विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को भूमि पूजन किया ।

भूमि पूजन के बाद उन्होंने कहा कि इस पुल की मांग स्थानीय लोग वर्षों से कर रहे थे , हमारी सरकार ने इनकी मुराद पूरी कर दी । अब इनको आवागमन में बड़ी सुविधा होगी । विधायक आरपी सिंह ने कहा कि इस पुल के निर्माण से विकास कार्यों में भी गति आएगी । ज़िले की दूरी भी इनक्षेत्र वासियों के लिए घट जाएगी । इस अवसर पर एसडीएम त्रिभुवन , लवकुश ओझा, संजय मिश्रा, अशोक तिवारी, केडी सिंह आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india