ताज़ा खबर

CollageMaker_20200824_185229965_copy_600x450

Prabhav India | डॉ० अयूब की रिहाई के समर्थन में जिला स्तर पर चलाया जाएगा हस्ताक्षर अभियान : डॉ० मन्नान

 

CollageMaker_20200824_185229965_copy_600x450

संवाददाता

 

डुमरियागंज – सिद्धार्थनगर । यूपी सरकार ने पीपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अय्यूब को सुनियोजित साज़िश के तहत गिरफ्तार करवाया है । डॉक्टर अय्यूब पूरी तरह निर्दोष हैं । प्रदेश सरकार अपनी नाकामयाबियों को छुपाने के लिए इस प्रकार की कार्रवाई कर रही है। डॉ अय्युब की रिहाई को लेकर जिला स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा। उक्त बातें सोमवार को डुमरियागंज स्थित एक निजी अस्पताल पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अब्दुल मन्नान ने कही। अखबार नवीसों के संबोधन में उन्होंने कहा कि डॉ अय्युब ने हमेशा गरीबों, मजदूरों व बेसहारा लोगों के हक के लिए आवाज उठाई है और उन्होंने जो भी कार्य किया है संविधान के दायरे में रहकर किया है। लेकिन उनके ऊपर झूठा आरोप लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। श्री मन्नान ने आगे कहा कि जब उन्हें गिरफ्तार किया गया तो वह अपने हॉस्पिटल में मौजूद थे स्थानीय पुलिस क्षेत्राधिकारी ने उन्हें इलाज करने के नाम पर बुलाया और गिरफ्तार करके लखनऊ ले गए। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जब तक डॉक्टर अय्युब को रिहा नहीं किया जाता है और उन उन पर की गई कार्रवाई वापस नहीं ली जाती है तब तक पार्टी कार्यकर्ता लोकतांत्रिक तरीके से अपना विरोध दर्ज कराते रहेंगे। उनकी रिहाई को लेकर जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन दिया गया है और आने वाले दिनों में प्रत्येक जिले से दस हजार लोगो का हस्ताक्षर अभियान चलाकर राष्ट्रपति महोदय को भेजने का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण स्तर पर कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर लोगों को इस साजिश के बारे में बताया जाएगा। इस मौके पर जिला अध्यक्ष हुसैन अहमद ने कहा कि डॉ अय्युब की गिरफ्तारी राजनीतिक विद्वेष के तहत की गई है जिसकी सभी कार्यकर्ता घोर निंदा करते हैं। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरबाब फारुकी, राष्ट्रीय सचिव रियाज खान, रियाजुद्दीन, अजीजुर रहमान, डॉक्टर सगीर, मोहम्मद असलम आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india