उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगरस्वास्थ्य
Prabhav India | महिला ने 3 बच्चों को दिया जन्म, माँ और बच्चे स्वस्थ : डॉ० रफीउल्लाह
August 13, 2020 12:38 pm
जीएच कादिर
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । स्थानीय साजिदा नर्सिंग होम में एक महिला ने 3 बच्चों को जन्म दिया है । जिसमे दो बेटी और एक बेटा है । चिकित्सकों ने जच्चा-बच्चा के स्वस्थ होने की जानकारी दी है ।
साजिदा हॉस्पिटल के मुख्य चिकिसक डॉक्टर रफीउल्लाह खान ने बताया कि स्थानीय तहसील के जुड़वनिया गाँव की एक महिला को प्रीमेच्योर प्रसव दर्द उठा , जिसे मेरे अस्पताल लाया गया , जहां महिला की जान बचाने और सुरक्षित प्रसव कराना अतिआवश्यक हो गया । इसलिए बृहस्पतिवार को एक सफल ऑपरेशन के ज़रिए 3 बच्चे पैदा हुए । उन्होंने बताया माँ और बच्चे पूरी तरह सेहतमंद हैं ।