ताज़ा खबर

CollageMaker_20200812_182931975_copy_600x450

Prabhav India | इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की तहसील इकाई का हुआ गठन , राजेश यादव अध्यक्ष एवं पुरुषोत्तम दूबे बने जनरल सेक्रेटरी

CollageMaker_20200812_182931975_copy_600x450

जीएच कादिर

 

राजेश अध्यक्ष यादव व पुरुषोत्तम दूबे बने आईजेए के महामंत्री
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की तहसील डुमरियागंज इकाई का हुआ गठन

डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । नगर पंचायत सभागार में इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश सचिव,जिलाध्यक्ष व जिला महामंत्री शामिल हुए। इस दौरान तहसील इकाई के गठन में सर्वसम्मति से राजेश यादव अध्यक्ष व पुरुषोत्तम दुबे को महामंत्री बनाया गया।
बुधवार को आयोजित बैठक में तहसील संरक्षक मेहंदी रिजवी व डॉ विक्रांत श्रीवास्तव की मौजूदगी में संगठन के अन्य सदस्यों में उपाध्यक्ष संदीप दुबे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजीम रिजवी ,अशोक गुप्ता, विजयपाल चतुर्वेदी ,आफताब रिजवी, कोषाध्यक्ष वसीम अकरम, विधिक सलाहकार देवी प्रसाद , सचिव शैलेन्द्र दुबे व कुलदीप दुबे को चुना गया। कार्यकारिणी सदस्य राजू विश्वकर्मा, दिनेश शुक्ला, देव आनंद पाठक. मिथिलेश ओम प्रकाश मिश्रा आदि को चुना गया। प्रदेश सचिव हाशिम रिजवी और जिलाध्यक्ष विजय यादव, महामंत्री कृष्ण प्रताप सिंह ने पत्रकारों से आह्वान किया कि सभी लोग एकजुट रहें और अपने आपसी मतभेद बुलाकर संगठन को मजबूत बनाने का काम करें। इस दौरान लाल सिंह वर्मा, भूपेंद्र सिंह,सूरज श्रीवास्तव, मोहम्मद नईम, आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india