उत्तर प्रदेशखेल-गाँवजिलेवार खबरेंबलरामपुरसिद्धार्थनगर
Prabhav India | कृष्णानगर (नेपाल) के DSP का चितवन हुआ ट्रान्सफर, विदाई
August 8, 2020 12:22 pm
सग़ीर ए ख़ाकसार
सिद्धार्थ नगर।सशस्त्र प्रहरी बल ,कृष्ण नगर , कपिलबस्तु ,नेपाल के डीएसपी सुशिल कुमार शाही का चितवन स्थान्तरण होगया है।उनका कार्यकाल बहुत ही प्रशंसनीय रहा।वो आम नागरिकों का आत्मीयपूर्ण कार्यशैली से दिल जीतने में भी कामयाब रहे।कोरोना महामारी में उनकी भूमिका उल्लेखनीय रही।विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने उन्हें विदाई समारोह आयोजित कर सम्मानित किया है।
शनिवार को शहर के बुद्धजीवियों,खेल प्रेमियों, और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विधुत प्राधिकरण के प्रांगण में स्थित बैडमिंटन ग्राउंड में सम्मनित कर उन्हें विदाई दी।इससे पूर्व शुक्रवार को देर शाम राष्ट्रीय मदरसा संघ नेपाल ने विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मनित किया था।रष्ट्रीय मदरसा संघ के अध्यक्ष डॉ अब्दुल गनी अलकूफ़ी और महासचिव मौलाना मशहूद नेपाली ने डीएसपी सुशील शाही,इंस्पेक्टर प्रताप पौडेल ,सब इंस्पेक्टर सुरेश नेउपाने के कार्यशली की भूरि भूरि प्रशंशा की।उन्हें साल ओढ़ाकर ,स्मृति चिन्ह ,सर्टिफ़िकेट प्रदान कर सम्मनित किया।शनिवार को कई अन्य संस्थाओं ने भी विदाई समारोह का आयोजन किया।
शनिवार को सुबह इंडो नेपाल सामाजिक मंच ने उन्हें स्मृति चिन्ह ,व भगवान बुद्ध की प्रतिमा प्रदान कर सम्मानित किया।मंच ने सुशील शाही के उज्वल भविष्य की कामना भी की।एपीएफ के सब इंस्पेक्टर सुरेश नेउपाने को भी उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए स्मृति चिन्ह आदि प्रदान कर सम्मनित किया गया।
कृष्णानगर विधुत प्राधिकरण के प्रमुख महमूद अहमद शेख, कृष्णनगर इलाका प्रहरी निरीक्षक प्रताप पौडेल ,नेपाली कांग्रेस के संसदीय 3 कपिलवस्तु के क्षेत्रीय अध्यक्ष अकिल मिया ,अर्बन बैंक के मैनेजर इकरार खान को साल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में प्रहरी नयाब निरक्षक पद में कार्यरत रेशम बहादुर जीसी को भो स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।
इंडो नेपाल सामाजिक मंच के अध्यक्ष अकरम पठान ने आये हुए समस्त अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।समारोह की अध्यक्षता जामिया इस्लामिया नईमिया के अध्यक्ष हाजी अब्दुल कलाम खान ने तथा संचालन वरिष्ठ पत्रकार सगीर खाकसार ने किया।इस मौके पर सुमन श्रेष्ठ, एस गिरी,संतोष गुप्ता, मोहन, निज़ामुद्दीन, राहुल मोदनवाल,एम बी भंडारी, आदि के अलावा नगर के संभ्रांत व्यक्तिगण, खिलाड़ी आदि बड़ी तादाद में उपस्थित रहे।