बैंकों में नही दिखे धन्नासेठ, लम्बी लाईनों में दिखाई दिए आम नागरिक
November 10, 2016 1:39 pm
सिद्धार्थनगरकेन्द्र सरकार के द्वारा बड़ी नोटों के बन्द के एलान के बाद यह कयास लगाया जा रहा था कि बृहस्पतिवार को जब बैंकों में काम काज शुरू होगा तो बैंकों में धन्नासेठों की भी लम्बी कतारें देखने को मिलेंगी , लेकिन “प्रभाव इंडिया” की पड़ताल में ऐसा कुुछ नहीं दिखाई दिया । लगभग एक दर्जन बैंकों में देखने को मिला कि विद्दयार्थी,किसान,नौकरीपेशा,बहुत छोटे स्तर के बिज़नेसमैन ,कुछ मैले कुचैले कपड़ों में बुजुर्ग ही बैंकों में लम्बी कतार लगाये ही दिखाई दिए । लोग अपने अपने क्षेत्र के धनपतियों को तलाश रहे थे , लेकिन बताया जाता है कि ऐसे लोग हाल फिलहाल आराम की मुद्रा में हैं । बैंकों में लेन देन करने वाले कई लोग कहीं बैंकों में धन अभाव के कारण हताश दिखे तो कहीं झंझटों से सरकार पर खीझ निकालते नज़र आये । कई लोग कहते हुए सुने गये कि नोट बंदी का असर पहले की ही तरह अमीरों पर नहीं पड़ेगा , झंझट गरीब ही झेल रहा है । वही कई लोगों ने यह भी कहा कि जल्दी है काले धन वाले भी मुंह लटकाए बैंकों में आयेंगे । अभी ऐसे लोग मौका तलाश रहे होंगे । एक व्यक्ति ने बताया कि धन्नासेठ तो गोल्ड की दूकान पर दिखाई देंगे । जिसे देखना हो तो वहां जायें ।