उत्तर प्रदेशखेल-गाँवजिलेवार खबरेंसिद्धार्थनगर
Prabhav India | यूपी वॉलीबाल संघ के कोषाध्यक्ष बने बढ़नी के मोहम्मद इब्राहीम
August 8, 2020 5:30 am
सग़ीर ए ख़ाकसार
सिद्धार्थ नगर।पूर्वांचल में वॉलीबाल खेल को लोकप्रियता दिलाने में विशेष रूप से सक्रिय होने के कारण युवा चेतना अवॉर्ड एवं पूर्वांचल खेल भूषण से सम्मानित मो इब्राहिम को उत्तर प्रदेश वॉलीबाल संघ का पुनः निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुना गया है।
7 अगस्त को क्राइस्ट चर्च कॉलेज लखनऊ के सभागार में संपन्न हुए उत्तर प्रदेश वॉलीबाल संघ के चुनाव में माननीय बृजेश पाठक विधि एवं न्याय मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को अध्यक्ष, पी. सी. मीना (I.P.S.) को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, कानपुर के सुनील तिवारी को महा सचिव, बढ़नी सिद्धार्थ नगर के मो. इब्राहीम को कोषाध्यक्ष चुना गया है।
पर्यवेक्षक के रूप में भारतीय वॉलीबाल संघ से नामित अनिल कुमार चौधरी , उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष मनीश कक्कड़ , खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश से जितेन्द्र यादव के देख रेख में चुनाव संपन्न हुआ।
इन लोगों के चुने जाने जाने पर जिला वॉलीबाल संघ के महबूब आलम, देवेन्द्र पाण्डेय, अब्दुल मन्नान,सग़ीर ए ख़ाकसार, यूथ हॉस्टल एसोसिएशन बढ़नी के कृष्ण गोपाल जायसवाल, अजय प्रताप गुप्ता, जिला ओलंपिक संघ सिद्धार्थ नगर के लालता प्रसाद चतुर्वेदी, जागृति सपोर्टिंग क्लब बढ़नी के ओंकार गुप्ता, करम हुसैन इदरीसी, विनय शर्मा, निजाम अहमद, अब्दुल कय्यूम, जुग्गी राम राही, तिर्युगी अग्ररहरी, राजकुमार अग्रहरि, अंतरराष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी कु. रिया श्रीवास्तव, संभू गुप्ता, मयंक सिंह, मुन्नू अल्वी, सोनू गुप्ता, जिला क्रीड़ा अधिकारी एस. डी. एस. यादव, उप क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती फरीदा सिद्दीकी आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है।