ताज़ा खबर

CollageMaker_20200714_124744523_copy_600x450

Prabhav India | पत्रकार संतोष श्रीवास्तव बने उत्तर प्रदेश खेल संघ के कार्यकारी सदस्य, बधाइयों का तांता

CollageMaker_20200714_124744523_copy_600x450

जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर। सिद्धार्थ प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव को उत्तर प्रदेश खेल संघ का प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाया गया है। इनके मनोनयन पर शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दिया है। सभी ने खेल जगत में बेहतरी की उम्मीद भी जताई है।

उत्तर प्रदेश खेल संघ के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष नरेंद्र मणि त्रिपाठी की ओर से जारी पत्र में जिले के वरिष्ठ पत्रकार, सिद्धार्थ प्रेस क्लब के अध्यक्ष संतोष श्रीवास्तव को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पद पर मनोनीत किया गया है। प्रदेश अध्यक्ष ने खेल गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाते हुए प्रतिभाओं को बेहतर मंच दिलाने में अहम योगदान देने की अपेक्षा की है।

इनको प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बनाए जाने पर सदर विधायक श्याम धनी राही, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद माधव, पूर्व राज्यमंत्री राजू श्रीवास्तव समेत भाजपा नेता फतेबहादुर सिंह, विपिन सिंह, कन्हैया पासवान, धनंजय सहाय, महेश वर्मा, अधिवक्ता राजन द्विवेदी, शुभांगी द्विवेदी, सुमित श्रीवास्तव आद‌ि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india