ताज़ा खबर

CollageMaker_20200709_064146642_copy_600x450

Prabhav India | सिनेमा के ‘सूरमा भोपाली’ का मुंबई में निधन, पढ़ें इस मशहूर हस्ती के बारे में ।

CollageMaker_20200709_064146642_copy_600x450

मुम्बई से अभिनेता ज़ाकिर खान की रिपोर्ट
Mumbai : सिनेमा के ‘सूरमा भोपाली’ नहीं रहे! अभिनेता जगदीप जिन्हें ‘सूरमा भोपाली’ के नाम से जाना जाता था उन्होंने भी दुनिया को अलविदा कह दिया है। जगदीप ने 81 साल की उम्र में मुंबई में अंतिम सांस ली।
जगदीप का असली नाम सैयद इश्तियाक अहमद जाफरी था। लेकिन हिंदी फिल्मों में आने के बाद उन्होंने अपना नाम जगदीप रख लिया था। जगदीप ने कई चर्चित फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जादू बिखेरा है। जगदीप को सबसे ज्यादा शोहरत फिल्म शोले के ‘सूरमा भोपाली’ किरदार से मिली थी।
जगदीप ने करीब 400 फिल्मों में काम किया था। उन्होंने अपने कैरियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। शम्मी कपूर की फिल्म ब्रह्मचारी से उनका कॉमेडियन बनने का सफर शुरू हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india