फैज़ुल हसन और नग़मा शरीफ़ बने अलीगढ़ छात्र संघ के अध्यक्ष
October 17, 2016 3:42 pm
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी छात्र संघ का चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया है। सुबह के तीन बजे परिणाम आया। सोशियोलॉजी से पी.एच.डी. करने वाले फैज़ुल हसन को एएमयू-एसयू का अध्यक्ष पद के लिए चुना गया। मास्टर ऑफ सोशल वर्क के छात्र मोहम्मद नदीम अंसारी को उपाध्यक्ष पद और एमबीए के छात्र नबील उस्मानी को सचिव पद के लिए चुना गया।
नावेद अहमद, लबिबा शेरवानी, वसील के., ग़ज़ाला अहमद, अब्दुल वसी, इरफान अली, आसिफ इद्रीस, मोहम्मद नावेद सिद्दिकी, सदफ़ रसूल और अमानूल्लाह को एएमयू-एसयू कैबिनेट मेम्बर के लिए चुना गया।
खान मोहम्मद माज (फैकल्टी ऑफ इंटरनेशनल स्टडी एंड मैनेजमेट), हैदर हसैफुल्लाह (फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस), सेराज अली (फैकल्टी ऑफ एग्रीकल्चर एंड थियोलॉजी), क्यू.ए. निजामी (कुरआनीक सेंटर), सुल्तान अजीम (फैकल्टी ऑफ साइंस), मोहम्मद नोमान (फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी), मोहम्मद असीम चौधरी (फैकल्टी ऑफ लॉ), फैजुरर्हमान (फैकल्टी ऑफ कॉमर्स), उमैर खान (फैकल्टी ऑफ आर्ट्स) शायक आजम (फैकल्टी ऑफ मेडिसीन) मोहसीन मसूद (फैकल्टी ऑफ यूनानी मेडिसीन) और सैफ अहमद (फैकल्टी ऑफ लाइफ साइंसेज) को स्टूडेंट रिप्रेजेन्टेटीव एएमयू-कोर्ट पद के लिए चुना गया।
वहीं वूमन कॉलेज स्टुडेंट यूनियन के अध्यक्ष के लिए नग़मा शरीफ, फरहीन शेरवानी को उपाध्यक्ष पद और उतबा इस्रारा शेख़ को सचिव पद के लिए और हुमैरा खान, इल्मा हसन, इंशा खान, राबेया उमर, सारा दिलशाद, सोनम, फलक़ नाज और उफराक़ शाहिद को कैबीनेट में जगह मिली।