ताज़ा खबर

CollageMaker_20200609_074743790_copy_600x450

Prabhav India | सोशल वर्करों ने कोरोना से बचाव के लिये आम जनों को किया जागरूक, बांटे मास्क एवं सेनेटाइजर

CollageMaker_20200609_074743790_copy_600x450

भारतीय एकता फोरम एवं मलिक सोशल फाउंडेशन के लोगों ने वितरित किया निःशुल मास्क व साबुन, सेनेटाइजर

जीएच कादिर

डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । तहसील मुख्यालय स्थित मंदिर चौराहे पर पुलिस बूथ के निकट भारतीय एकता फोरम, मलिक सोशल फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा पुलिस कर्मियों, रिक्शाचालकों, सब्जी विक्रेता,व पैदल चलने वाले लोगों मे मास्क , साबुन , सेनेटाइजर आदि का वितरण किया गया। साथ ही लोगों को जागरूक करते हुए सरकार के निर्देशो का पालन करने की अपील भी की गयी।

रविवार को भारतीय एकता फोरम द्वारा चलाए गये अभियान में शामिल हुए लेखक व साहित्यकार जीएच कादिर ने कहा कि कोरोना वायरस को हराने का सबसे बड़ा हथियार है चिकित्सकों द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करना।जो भी लोग इसका पालन शत-प्रतिशत करेंगे वह इस बीमारी से बच सकते हैं। उन्होंने लोगों को मास्क, साबुन आदि वितरण करते हुए इसके प्रयोग को नियमित रूप से करने के लिए कहा। संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर अबू बकर मलिक ने इस मौके पर कहा कि देश व प्रदेश सरकार कोविड 19 महामारी से निपटने के लिए पूर्णतया कटिबद्ध है । जरूरत है हर एक नागरिक अपने अपने स्तर से कर्तव्यों का निर्वहन सही ढंग से करें। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि जब भी घर से निकले मास्क पहन कर ही निकलें ।
सभासद प्रतिनिधि एवं उपाध्यक्ष सुनील कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने का एक मात्र उपाय है कि अगर जरूरी कार्य से घर से निकलते हैं तो मास्क या गमछा मुंह में बांधकर जरूर निकले । तभी इसे खत्म किया जा सकता है। इस दौरान भारतीय एकता फोरम,मलिक शोसल फाउंडेशन के लोगों ने दर्जनों लोगों को निःशुल मास्क, साबुन आदि वस्तुओं का वितरण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india