ताज़ा खबर

CollageMaker_20200520_171315966_copy_600x450

डुमरियागंज में दो लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कम्प, पढ़ें – पूरी ख़बर | Prabhav India

CollageMaker_20200520_171315966_copy_600x450

जीएच कादिर

डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । डुमरियागंज तहसील में भी दो कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिलने से हड़कम्प मच गया है । एसडीएम डुमरियागंज का कहना है कि दोनों संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए बर्डपुर आइसोलेशन सेंटर में भेज जाएगा ।

बुधवार को खबर मिली कि तहसील क्षेत्र के खैर टेकनिकल सेंटर पर बिथरिया गाँव के दो जिनकी उम्र क्रमशः 50 एवं 20 वर्ष है । दोनों लोगो को कोरोना संक्रमित पाये जाने की रिपोर्ट मिलते ही प्रशासन में हड़कम्प मच गया ।

जानकारी के अनुसार बिथरिया निवासी दो लोग मुम्बई से 15 मई को आये थे, स्क्रीनिंग सेन्टर थॉमस स्कूल हल्लौर में संदिग्ध मानते हुए उनके जांच के लिए सैंपल लेकर गोरखपुर भेजा गया जहाँ से आज रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । सीएमओ सिद्धार्थनगर ने बताया कि अब इन लोगों को बर्डपुर आइसोलेशन सेन्टर पँर शिफ्ट किया जा रहा है । एहतियातन आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं । उन्होंने यह भी बताया कि एक अन्य जगह से 3 साल की बच्ची को भी कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india