ताज़ा खबर

CollageMaker_20200512_190955067_copy_600x450

Prabhav India | हियुवा प्रदेश प्रभारी एवं विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह से संवाददाता दीपक श्रीवास्तव की विशेष बातचीत

 

CollageMaker_20200512_190955067_copy_600x450

प्रभाव इंडिया के विशेष संवाददाता डॉ दीपक श्रीवास्तव से हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी/डुमरियागंज विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह की खास वार्ता

अनबोलतो से शुरू होकर समीक्षा पर होती है हमारी दिनचर्या ।

विधायक राघवेन्द्र की उपलब्धि उन्हीं की9 जुबानी

1080 दिन में विकास के लिए आया 521 करोड़
डुमरियागंज-सिद्वार्थनगर। देश के अति पिछड़े जिलों में शुमार सिद्वार्थनगर के डुमरियागंज के विधायक/हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेष प्रभारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह का अनूठा कीर्तमान रचने की ओर अग्रसर है। सबका साथ सबका विकास के नारे के साथ स्थानीय विधायक ने यहां पर एक अनूठा विकास का नया खाचा खींचा है। प्रभाव इण्डिया से खास वार्ता के दौरान अपनी तीन साल की विकास कार्यो की उपलब्धि के सवाल-जवाब में खुद बयां की। पेश है बातचीत के प्रमुख अंश‘
दिनचर्या के सवाल पर राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम कहीं भी रहें हालात चाहे जैसे हों सुबह 5 बजे उठ जाता हूं। दिन की शुरूआत अनबोलतों को दाना-पानी खिलाने के बाद ही शुरू होती है। दिन भर की भाग दौड़ के बाद देर रात में तभी सोता हूं, जब प्रमुख कार्यकर्ताओं व जिम्मेदार अधिकारियों से वार्ता कर पूरे दिन की स्थिति से अवगत हो जाता हूं।
डुमरियागंज में हुए विकास कार्यो के सवाल पर विधायक ने कहा कि तीन साल में विकास के लिए 521 करोड़ रूपया आया है। उन्होंने कहा कि इस हिसाब से हर दिन करीब 50 लाख रूपए विकास के लिए आया है। मुख्य कार्यो में 226 करोड़ की लागत से जिले मंे मेडिकल कालेज की स्थापना, 40 लाख की लागत से डुमरियागंज-चन्द्रदीपघाट मार्ग की सुन्दरीकरण, औराताल, गौरा बाजार मंे राप्ती नदी पर 22 करोड़ की लागत से सेतू निर्माण, भैसहिया में 16 करोड़ की लागत से सेतू निर्माण, 14 करोड़ की लागत से बेवां-भ़ड़रिया मार्ग चैड़ीकरण, मां गालापुर मार्ग का 5 करोड़ की लागत से सड़क उच्चीकरण कार्य, 10 करोड़ की लागत से बजरंगनगर नेबुआ में फायर स्टेशन निर्माण, 10 करोड़ की लागत से डिड़ई थाने का निर्माण, 8 करोड़ की लागत से तिगोड़वा श्रीरामनगर में डिग्री कालेज निर्माण, 6 करोड़ की लागत से महुआरा-बेवा मार्ग चैड़ीकरण, 1 करोड़ की लागत से डुमरियागंज अधिवक्ता भवन निर्माण सहित करीब 140 कार्यो पर अब तक शासन से 521 करोड़ रूपए अवमुक्त हुए है। शासन के दिशा निर्देष के क्रम में सारे कार्य हो रहे हैं।
विधायक निधि से 226 महत्वपूर्ण कार्याे को व पूर्वांचल निधि से करीब 100 महत्वपूर्ण कार्य कराएं गए हैं। विधायक ने कहा कि विधायक निधि व पूर्वांचल निधि से अब तक कुल 336 अतिमहत्वपूर्ण कार्य विधानसभा क्षेत्र में कराए गए हैं। यह वह कार्य हैं, जो विधानसभा के नागरिक व क्षेत्रीय लोग काफी दिनों से जनप्रतिनिधियों से डिमांड कर रहे थे। क्षेत्रीय जनता ने मुझे यह अवसर दिया कि मैं उनकी जरूरतों व डिमांड का पालन करूं। इसीक्रम में हमने पूरे विधानसभा में विकास कार्यो को कराने के लिए संकल्प लिया। माननीय मुख्यमंत्री जी की कृपा से आम आदमी व क्षेत्रीय लोगांे की बुनियादी समस्याओं को दूर करने का प्रयास कर रहा हूं। जो सफर तीन साल पहले शुरू हुआ था, आज तीन साल बाद चर्चा का विषय बना है। इसके हकदार मेरे क्षेत्र के वह लोग हैं जिन्होंने मुझे उस कार्य को कराने की जिम्मेदारी सौंपी, जो सर्वसमाज के हित था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india