उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रसिद्धार्थनगर
Prabhav India | रमज़ान के पवित्र महीने में मुसलमान घर पर ही रहकर करें इबादत : मिन्नत गोरखपुरी
May 8, 2020 9:45 am
जीएच कादिर
गोरखपुर । शहर के युवा समाजसेवी एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ भारत के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंजीनियर मोहम्मद मिन्नतुल्लाह (मिन्नत गोरखपुरी) ने देश में कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को हराने के लिए देश के सभी मुसलमानों से घर पर ही रह कर इबादत करने को कहा।
उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है जब माहे रमजान के मुबारक महीने में देश के मुसलमानों को देश की रक्षा के लिए मस्जिदों में जाकर नमाज व तराबीह न पढ़कर अपने घरों में रहकर ही इबादत करनी है और सोशल डिस्टेंसिंग का खास खयाल रखना है। मिन्नत ने कहा मौजूदा हालात में देश के मुसलमानों को अपनी जिम्मेदारी
प्रमुखता से समझनी होगी और देश की हिफाजत के लिए सरकारी आदेशों का पूरी जिम्मेदारी से पालन करना होगा। उन्होंने बताया कि तरावीह पढ़ना सुन्नते मुअककदा है, लिहाजा तरावीह की नमाज़ घर पर ही अदा करें। इस पवित्र महीने में कुराने पाक की ज्यादा से ज्यादा तिलावत करें और इस महामारी के खात्मे और भारत की खुशहाली के लिए दुआ करें।
मिन्नत गोरखपुरी ने आगे कहा कि जिन मुसलमानों पर जकात वाजिब है वह ज्यादा से ज्यादा जकात,फितरे निकाल कर गरीबों व जरूरतमंद लोगों को शासन और प्रशासन के सहयोग से मदद करें।
ख्याल रखें कि आपके घर के आसपास कोई भूखा ना सोये इस पवित्र महीने में दिखावे से फिजूलखर्ची से बचे जिन भाइयों का इफ्तार पार्टी करने का इरादा था वह जमा किए गए इन पैसों को गरीब व जरूरतमंद लोगों में बांटकर सवाब हासिल करें।
मिन्नत गोरखपुरी ने सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस पवित्र महीने को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने शासन व प्रशासन को आदेश देकर हर तरह की जरूरी सुविधा मुहैया कराने को कहा है वह काबिले तारीफ है। लाक डाउन को सफल बनाने में सरकार का साथ दें। और दुआ करें कि अगला माहे रमजान खुशनुमा माहौल में इंशाल्लाह मस्जिदों में इबादत करके ही मनाएंगे, मिन्नत गोरखपुरी ने इस पवित्र महीने में जोर देकर हर तरह की अफवाहों से बचने व आपसी भाईचारा कायम कर एक मिसाल पेश किये जाने की अपील की है ।