Prabhav India | रोज़ा अफ्तार के समय कोरोना से बचने की माँगी गयी दुवा
May 5, 2020 2:04 pm
अफ्तार पार्टी में दिखी गंगा जमुनी तहजीब
समाजसेवी तुफेल ने ग्रामीणों से लाक डाउन का पालन करने की अपील किया
डॉ दीपक श्रीवास्तव /सिद्धार्थनगर
बर्डपुर नंबर 12 टोला जैनगरा रामपुर में सामाजिक कार्यकर्ता तुफैल अहमद द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में गंगा जमुनी तहजीब की झलक देखने को मिली।
माहे रमजान मैं आयोजित इफ्तार पार्टी जहां एक तरफ रोजेदारों को नियमानुसार अफ्तार कराया गया वही मौजूद ग्रामीणों को भी उपलब्ध फल फूल भेंट किया गया। अफ्तार के बाद समाजसेवी तुफैल अहमद उपस्थित ग्रामीणों से कहा पूरे विश्व में कोरोनावायरस को लेकर लाक डाउन अपने देश में पीएम वाह सूबे के सीएम आम आदमी को सुरक्षित करने के लिए सारे हथकंडे अपना रहे हैं। जिला व तहसील प्रशासन जनपद वासियों को लाक डाउन का पालन करने व सुरक्षित रहने के उपायों को बता रही है। हम सबका दायित्व है कि खुद, परिवार व समाज की भलाई के लिए लाक डाउन का पालन करें। जो लोग पुलिस व प्रशासन को गुमराह करके अनावश्यक रूप से घर से निकल रहे हैं वह सही मायने में प्रशासन व पुलिस को बेवकूफ नहीं बना रहे बल्कि अपने परिवार के साथ विश्वासघात कर रहे हैं।
कार्यक्रम में फजलुर्हमान खान, मामा, मर्जी प्रधान, जलील खान, डॉक्टर कमरुज्जमा, डॉक्टर सगीर, मास्टर सऊद, आरके गुप्ता, प्रेमचंद, हरिलाल संतराम आदि मौजूद रहे।