ताज़ा खबर

IMG_20200504_140819_copy_600x450

Prabhav India | बाहर से आने वालों के लिए गाँव के प्रधान की अध्यक्षता में बनी कोरेनटाइन समिति : DM सिद्धार्थनगर

IMG_20200504_140819_copy_600x450

जीएच कादिर

सिद्धार्थनगर। नोडल अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने सभी अधिकारियों को अवगत कराया कि अन्य राज्यों से आने वाले लोगों का जनपद के बार्डर पर थर्मल स्क्रीनिंग करायी जायेगी। जिस व्यक्ति में कोविड-19 अर्थात करोना संक्रमण के कुछ लक्षण की सम्भावना रहेगी उन्हें 14 दिन के लिए कोरेन्टाइन में रखा जायेगा और सामान्य व्यक्तियों को 21 दिन होम कोरेन्टाइन में रखा जायेगा।

लोहिया कला भवन में आयोजित बैठकको सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा है कि होम कोरेन्टाइन किये गये व्यक्तियों की निगरानी के लिए गॉवों में निगरानी समिति गठित की गयी है। सम्बन्धित ग्राम प्रधान निगरानी समिति के अध्यक्ष हैं। ग्राम प्रधान उसकी निगरानी कर उसकी सूचना सम्बन्धित उपजिलाधिकारी को उपलब्ध करायेगे। इसके साथ ही आशा समय-समय पर गॉवों में अपने घरो में कोरेन्टाइन हैं उनकी जानकारी प्राप्त करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india