Prabhav India | डुमरियागंज में संस्था ने ज़रूरतमंदों को बांटा रमजान किट
May 1, 2020 2:55 pm
जीएच क़ादिर
डुमरियागंज क्षेत्र में एक स्वयंसेवी संस्था कई दिनों से लॉकडाउन में जरूरतमंदों को राहत खाद्य सामग्री पहुंचाने का काम कर रही है ।
इसी कड़ी में डुमरियागंज क्षेत्र में संस्था के शाहरुख़ अहमद व अज़ीमुश्शान फारूकी ने रमज़ान माह को देखते हुए, रोज़ेदारों को रमज़ान किट वितरण किया। लॉकडाउन में गरीब, मजदूर, वंचित समाज और जरूरतमंदों को राहत खाद्य सामग्री, मास्क और आवश्यक वस्तुओं का वितरण कर रही है।
पीपुल्स एलायन्स ने सिद्धार्थनगर वासियों के लिए लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों और छात्रों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर रखा है। जिसके जरिए से बाहर फंसे सिद्धार्थनगर वासियों की मदद की जा रही है।
संस्था के शाहरुख़ अहमद एवं अज़ीमुश्शान फारूकी ने बताया कि
लॉकडाउन में गरीब, मजदूर, रिक्शा चालक और कई ऐसे लोग जो रोज कमा कर खाने वाले लोग थे, उनकी दिक्कतें बढ़ी हैं। हम लोग लोगों तक जरूरतमंदों तक राहत खाद्य सामग्री और मास्क वितरण करने में हर संभव प्रयास कर रहे हैं । राहत सामग्री वितरण में शाहरुख अहमद, अज़ीमुश्शान फ़ारूक़ी, जावेद, अनीसुर्रहमान, अब्दुर्रहमान और क़य्यूम कैफ़ी आदि मौजूद रहे।