उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरविचारशख्सियतसमाजसिद्धार्थनगर
Prabhav India | हल्लौर में स्व० बृजभूषण तिवारी की पुण्य तिथि सपा नेता अफ़सर रिज़वी के नेतृत्व में मनाई गई
April 25, 2020 9:26 am
जीएच कादिर
डुमरियागंज-सिद्धार्थनगर । । । तहसील क्षेत्र के हल्लौर गाँव में समाजवादी चिंतक स्व बृजभूषण तिवारी की 8वीं पुण्यतिथि के मौके पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।
इस अवसर पर कहा गया कि स्व० तिवारी समाजवाद के जीवंत प्रतीक हैं , आज के समाजवादी नेताओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए, वे जीवन भर छात्र,युवा,किसान मजदूर और महिलाओं की लड़ाई लड़ते रहे।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के निवर्तमान ज़िलामहासचिव अफ़सर रिज़्वी,वरिष्ठ समाजवादी नेता व बार एसोशिएशन डुमरियागंज के महामंत्री ओमप्रकाश श्रीवास्तव, पूर्व जिलापंचायत सदस्य व वरिष्ठ समाजवादी नेता घिसियावन यादव जी और समाजवादी अधिवक्ता सभा सिद्धार्थनगर के नि ज़िलामहासचिव नेहाल रिज़्बी ने स्व तिवारी जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की ।