उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रराजनीतिशख्सियतसमाजसिद्धार्थनगर
Prabhav India | समाजसेवी हफीज़ मलिक मुम्बई में लॉकडाउन के दौरान ज़रूरतमंदों की जमकर कर रहे हैं मदद
April 22, 2020 4:31 pm
जीएच कादिर / प्रभाव इण्डिया के लिए
मुम्बई/गौरा विधान सभा । अगर इंसान में समाजसेवा का जज़्बा दिल से हो तो उसे न सरहद दिखाई देती है न ही जाति और धर्म से कोई मतलब होता है । उसका मकसद इंसानियत और ज़रूरतमन्द की सेवा करना होता है । कुछ इसी तरह से मूल रूप से यूपी के गोंडा ज़िले के गौरा विधानसभा निवासी और वर्तमान में मुंबई के कुर्ला में रहने वाले हफीज़ मलिक की समाजसेवा देखने को मिल रही है ।
कोरोना महामारी के चलते मुम्बई पूरी तरह लगभग एक महीने से अधिक समय से लॉक डाउन है । ऐसे में दिहाड़ी मज़दूरी करने वाले लोगों का बुरा हाल उनसे देखा नहीं गया । श्री हफीज़ मलिक ने मौके की ज़रूरत को भाँपते हुए यह तय कर लिया कि वह उनके विधानसभा क्षेत्र सहित गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती , श्रावस्ती के कोई भी दिहाड़ी मजदूर को मुम्बई में भूखा नहीं सोने देंगे , उन्हें राशन पानी के अलावा हर सम्भव मदद इंसानियत के नाते की जायेगी ।
प्रभाव इंडिया से बातचीत में श्री हफीज़ मलिक ने बताया कि वह समाजसेवा आत्मसंतुष्टि के लिए करते हैं । किसी ज़रूरतमन्द की खिदमत करना वह सब से बड़ा पुण्य का काम मानते है । उनका कहना है कि लॉक डाउन के दौरान उनकी टीम ज़रूरतमंदों को कुर्ला उपनगर के अलावा मुम्बई के नाला सुपारा ,टिटवाला, गोवंडी, वडाला, दारुखाना,रे रोड, साकीनाका, धारावी, जरी मरी,दहिसर, गोरेगांव, कुर्ला गार्डन आदि उपनगरीय इलाकों में लॉक डाउन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए लोगों को मदद पहुंचाई जा रही है । उन्होंने अंत में कहा कि जबतक जान में जान है तबतक समाजसेवा यूँही जारी रहेगी ।