Prabhav India | कोरोना की जाँच तहसील स्तर पर शुरु, विधायक सहित कई ज़िम्मेदारों ने एहतियातन करवाई जाँच
April 22, 2020 2:12 pm
जीएच कादिर
सिद्धार्थनगर । ज़िले के डुमरियागंज तहसील में कोविड-19 की जांच की शुरुआत बुधवार को हुई । इस अवसर पर एहतियातन डुमरियागंज के विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह समेत तहसील प्रशासन के कई लोगो ने भी अपनी जांच कराई।
स्थानीय विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सावधानी को देखते हुए मैंने खुद व डुमरियागंज के उपजिलाधिकारी त्रिभुवन,सीओ महेंद्र देव सिंह सहित 16 लोगो का कोविड-19 जांच के लिए सैंपल लिया गया है । विधायक ने कहा कि क्वॉरेंटाइन भवनों में रह रहे लोगों के खानपान की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को आना जाना पड़ता है । इसलिए सावधानी के मद्देनजर जाँच के सेम्पल लेकर भेजा गया है । क्योंकि कोरोना के लिए जाँच भी आवश्यक है और सावधानी ही बचाव है । उन्होंने कहा कि कोरोना की जाँच के लिए तहसील स्तर पर सेंटर स्थापित हो जाने से जाँच करवाने में किसी को भी अब परेशान नहीं होना पड़ेगा ।