उत्तर प्रदेशबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
अधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव व शैलेंद्र लॉकडाउन के दौरान अपने मुवक्किलों से नहीं लेंगे कोई फीस | Prabhav India
April 20, 2020 1:27 pm
जीएच कादिर
डुमरियागंज । स्थानीय तहसील में कार्यरत अधिवक्ता आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन के दौरान पड़ने वाली तारीखों को लेकर वह अपने मुवक्किलों से कोई फीस नहीं लेंगे । उन्होंने प्रभाव इण्डिया से कहा कि देश के हालात को देखते हुए उन्होंने यह सामाजिक फैसला किया है । इसी तरह एक अन्य अधिवक्ता शैलेंद्र रावत ने भी कहा कि वह अपने साथी वकील आशीष श्रीवास्तव का समर्थन करते हुए वह भी लॉकडाउन के दौरान अपने मुवक्किलों से कोई फीस नहीं लेंगे । इन अधिवक्ताओं के इस फैसले से धीरेंद्र सिंह भोलू, विष्णु श्रीवास्तव आदि ने सराहना किया है ।