ताज़ा खबर

CollageMaker_20200420_184319332_copy_600x450

अधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव व शैलेंद्र लॉकडाउन के दौरान अपने मुवक्किलों से नहीं लेंगे कोई फीस | Prabhav India

CollageMaker_20200420_184319332_copy_600x450

जीएच कादिर

डुमरियागंज । स्थानीय तहसील में कार्यरत अधिवक्ता आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा है कि कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन के दौरान पड़ने वाली तारीखों को लेकर वह अपने मुवक्किलों से कोई फीस नहीं लेंगे । उन्होंने प्रभाव इण्डिया से कहा कि देश के हालात को देखते हुए उन्होंने यह सामाजिक फैसला किया है । इसी तरह एक अन्य अधिवक्ता शैलेंद्र रावत ने भी कहा कि वह अपने साथी वकील आशीष श्रीवास्तव का समर्थन करते हुए वह भी लॉकडाउन के दौरान अपने मुवक्किलों से कोई फीस नहीं लेंगे । इन अधिवक्ताओं के इस फैसले से धीरेंद्र सिंह भोलू, विष्णु श्रीवास्तव आदि ने सराहना किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india