ताज़ा खबर

IMG-20200412-WA0033_copy_600x450

Prabhav India | कुवारंटीन सेन्टर पर कोई लापरवाही न हो, परदेशियों का रखे पूरा ध्यान : विधायक डुमरियागंज

IMG-20200412-WA0033_copy_600x450

 

विधायक ने खैर टेक्निकल कोरंटाइन केन्द्र का किया निरीक्षण,

बोले परदेशियो का पूरा ख्याल रखें जिम्मेदार

जीएच कादिर की रिपोर्ट

सिद्धार्थनगर। कुवारंटाइन केंद्रों पर रहने वाले व्यक्तियों के नाश्ता ,खाना व समय समय पर जांच की व्यवस्था के साथ कोई खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि किसी भी कोरंटाइन केंद्र से इस प्रकार की शिकायत मिलती है तो दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।

यह बातें डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने तहसील क्षेत्र में बनाये गये खैर टेक्निकल कोरंटाइन केन्द्र के निरीक्षण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के लोग देश के कई शहरो में रहकर अपनी रोजी रोटी से अपने अपने परिवार को भरण पोषण करते हैं इन दिनों वैश्विक बीमारी कोरोना वायरस फैलने के कारण लोग अपने अपने घरों को लौट रहे हैं । ऐसी स्थिति में स्थानीय स्तर पर उन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है अगर इस बीमारी के लक्षण किसी में मिलते हैं तो इनके परिवार के साथ-साथ क्षेत्र में अन्य लोगों में ना फैलने पाए।और सही समय से इलाज हो जाएगा।इनके रहने खाने व स्वास्थ्य की सारी व्यवस्थाएं सरकार के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। अगर इन केंद्रों पर इन्हें किसी प्रकार की समस्या आती है तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। अन्त में 64 क्वारंटीन लोगों मे दैनिक उपयोग की वस्तुओं के साथ मास्क का वितरण किया।इस अवसर पर एसडीएम त्रिभुवन कुमार ,तहसीलदार राजेश प्रताप सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी महेंद्र सिंह देव,इओ शिवकुमार ,इंस्पेक्टर केडी सिंह सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india