उत्तर प्रदेशराजनीतिविचारशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
Prabhav India | भनवापुर में कुवारंटाइन किये गए लोगों में जिला पंचायत प्रतिनिधि रज्जन पांडेय ने किया फल वितरित
April 6, 2020 10:56 am
जीएच कादिर
भनवापुर / सिद्धार्थनगर ।कोरोना महामारी को देखते लॉक डाउन चल रहा है। जिसकी वजह से बाहर से आने वाले लोगों को गांव व अपने घरों में न रह कर स्कूलों में बने कुवारनंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया है । कई जगहों पर ग्राम प्रधान व सचिव पर लापरवाही के आरोप भी लगाये जा रहे हैं । जिसके चलते ऐसे लोगों को खाना पानी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं कराई गई है।
शनिवार को भनवापुर ब्लाक क्षेत्र के वार्ड नं.16 के सपा जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि इंद्रजीत उर्फ रज्जन पांण्डेय ने क्षेत्र के कोरेंटाइन रूम धनोहरी, गनवरिया खुर्द व बुजुर्ग,पेंडरा, महुआ बुजुर्ग,लौहरौला,भीटा नानकार, सेमरा बनकसिया,डिवलीडीहा मिश्र, मधुकरपुर चौबे, कटरिया पाण्डेय आदि सहित दर्जनों गांवों में कुवारंटाइन किये गए लोगों को फल वितरित किया। इस दौरान रज्जन पांण्डेय ने कहा कि सभी लोगों को सरकार द्वारा की गई लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन करना चाहिए। कोरोना वायरस से पूरी दुनिया परेशान है। सभी को अपने हाथों को साबुन से बार बार धोना चाहिए । इस बीमारी से बचने के लिए सोशल डिस्टैंसिंग का पालन ज़रूरी है । फल वितरण के समय सुखदेव मिश्रा,आदर्श कुमार उर्फ अन्नू दूबे, संदीप मिश्रा, निरंजन यादव, संजीव श्रीवास्तव,ध्रुवराम,प्रकाश आदि लोग उपस्थित रहे।