ताज़ा खबर

indiatvf74717_indian-currency-background

बैल- कोल्हू फैक्ट्री के बाहर करोड़ो रुपये के बन्द नोट जलाए जाने पर मचा हड़कम्प

indiatvf74717_indian-currency-background

बरेली: बरेली के सीबीगंज क्षेत्र के बीएल एग्रो फैक्ट्री के पास 500 और 1000 के करोड़ों के नोट काटकर कूड़े के ढेर में फेंकने का मामला सामने आया है। जानकारी मिलने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि उद्योगपति घनश्याम खंडेलवाल फैक्ट्री के पास कटे करोड़ों नोट बरामद हुए हैं। नोटों को कूड़े के ढेर में जलाने की कोशिश की गई है। नोट बंद होने के बाद लोगों में हड़कंप सा मचा हुआ है और लोग 100 के नोटों को लेने के लिए बैंकों में उमड़े हुए हैं। वहीं उन लोगों की नींद उड़ी हुई है जिन्होंने लाखों करोड़ों पैसा घर में छिपाकर रखा हुआ है। ऐसे में ब्लैकमनी रखने वाले बड़े लोग पैसों को जला रहे हैं और फेंक रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Prabhav India

prabhavindia

prabhav india Prabhav india