उत्तर प्रदेशजिलेवार खबरेंबलरामपुरबस्तीमहाराष्ट्रविचारशख्सियतशिक्षासमाजसिद्धार्थनगर
Prabhav India | मुस्लिम समाज के लोग खुलकर करें दान, रमजान से पहले करें यह काम : मिन्नत गोरखपुरी
April 5, 2020 10:47 am
जीएच कादिर
गोरखपुर । रमजान का इंतजार ना करें, आपकी मदद की जरूरत अभी है। यह मुश्किल वक्त है, वक्त लेकिन बीत जाएगा। यह ऐसी रेस है जो रुक गया वही जीत जाएगा।
गोरखपुर शहर की जनता से यह भावनात्मक अपील गोरखपुर शहर के युवा शायर व संचालक ,समाजसेवी ,मनोहर परिकर साहित्यिक सम्मान एवं पूर्वांचल यूथ आईकॉन सम्मान से सम्मानित मिन्नत गोरखपुरी ने की।
उन्होंने कहा कि लॉक डाउन का पालन करें । साथ ही यह भी कहा कि दिहाड़ी मज़दूरों की मदद करें ।
मिन्नत गोरखपुरी ने आगे कहा कि कोरोना से जंग जीतने के लिए एकांतवास में रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि पूरा मुल्क कैद है। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है। कोरोना का वायरस घर में पैदा नहीं होता। कहीं से आप लेकर आते हैं तभी आता है या कोई घर में आये तभी लेकर आता है।
उन्होंने सांसदों और विधायकों से आह्वान किया कि इससे बड़ी मुश्किल कभी नहीं आने वाली। इसलिए अपना फंड लोगों की मदद के लिए लगाएं। और इसकी खुद मॉनिटरिंग करें। कुदरत का लगाया कर्फ्यू है। इस कर्फ्यू में हमारे आस पास कोई भूखा सो गया तो शायद हमारे लिए इससे बड़ी कोई शर्मिंदगी नहीं होगी।
खासतौर पर मिन्नत गोरखपुरी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है की वह रमजान का इंतजार ना करें। जो सदका और ज़कात निकालना चाहते हैं उसे अभी रमजान से 2 महीने पहले ही निकाल दें।
यकीनन उन्हें उतना ही सवाब मिलेगा जितना रमजान में मिलता है। क्योंकि इस वक्त लोगों को इसकी जरूरत है।
उन्होंने कहा कि वह स्वयं अपनी टीम के साथ पिछले 10 दिनों से विभिन्न लोगों के पास और विभिन्न स्थानों पर जाकर निरंतर सेवा कार्य कर रहे हैं। उनके साथ साथ प्रवीण श्रीवास्तव, डॉक्टर रजनीकांत श्रीवास्तव, शमशाद आलम (एडवोकेट), अनीश अब्दुल्ला, वसीम मजहर गोरखपुरी, जावेद अहमद, सिराज सानू, अरशद अहमद आदि मौजूद रहे ।